मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर पंजाब पुलिस राज्य में शांति और सद्भावना बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध
नशों के विरुद्ध जंग: एक हफ़्ते में 18 किलो हेरोइन, 16 किलो अफ़ीम, 4 किलो गाँजा, 9.73 लाख रुपए की ड्रग मनी समेत 314 नशा-तस्कर/सप्लायर किये काबू
एनडीपीएस एक्ट के मामलों में भगौड़ों को गिरफ़्तार करने सम्बन्धी मुहिम के अंतर्गत गिरफ़्तार भगौड़ों की संख्या 365 तक पहुँची
चंडीगढ़, 10 अक्तूबर:
मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध सक्रियता अपनाते हुए पंजाब पुलिस ने पिछले 10 दिनों में 17 आतंकवादियों को गिरफ़्तार करके पाँच बड़े आतंकवादी मॉड्यूलों का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने इनके कब्ज़े से चार राईफलें जिनमें एके/एमपी-9/एमपी-5 शामिल हैं, के अलावा 25 रिवॉल्वर/ पिस्तौल बरामद किये हैं। इसके अलावा पुलिस टीमों ने तीन हैंड ग्रेनेड और एक आईईडी भी बरामद की है।
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आई.जी.पी.) हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने आज यहाँ अपनी साप्ताहिक प्रैस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के अंतर्गत पंजाब पुलिस द्वारा राज्य में अमन-शांति को कायम रखने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में पुलिस टीमों ने गैंगस्टर से आतंकवादी बने लखबीर सिंह उर्फ लंडा, हरविन्दर सिंह उर्फ रिन्दा और अर्श डल्ला द्वारा भारत के बाहर से चलाए जा रहे आतंकवादी मॉड्यूलें को बड़ा झटका दिया है।
पंजाब पुलिस ने 1 अक्तूबर को कैनेडा आधारित लखबीर लंडा और पाकिस्तान आधारित हरविन्दर रिन्दा द्वारा साझे तौर पर चलाए जा रहे आईएसआई की हिमायत प्राप्त आतंकवादी मॉड्यूल के तीन संचालकों को गिरफ़्तार करने के बाद उनके कब्ज़े में से अति-आधुनिक एके-56 असॉल्ट राइफल और दो मैगज़ीनों समेत 90 जि़ंदा कारतूस और दो गोलियों के खोल बरामद करने के बाद इस मॉड्यूल का पर्दाफाश किया। उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले 28 सितम्बर को कैनेडा आधारित आतंकवादी लखबीर लंडा गिरोह के एक संचालक को बिहार से कत्ल, कत्ल की कोशिश, हमले और डकैती से सम्बन्धित कई घृणित अपराधों में शामिल होने के लिए गिरफ़्तार किया गया था।
आईजीपी ने कहा कि अगले दिन चमकौर साहिब क्षेत्र से दो संचालकों की गिरफ़्तारी के साथ कैनेडा आधारित आतंकवादी/गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला द्वारा संचालित किये जा रहे आईएसआई समर्थित ड्रोन आधारित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के दहशती मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया था। पुलिस ने इनके कब्ज़े से एक .22 बोर का रिवॉल्वर और .32 बोर का पिस्तौल और 21 जीवित कारतूस समेत दो नाजायज हथियार भी बरामद किये थे। दो दिन बाद पुलिस ने उसी मॉड्यूल के एक और ऑपरेटर को उसकी कार में से तीन हैंड ग्रेनेड और दो पिस्तौल बरामद करके गिरफ़्तार किया था।
अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 4 अक्तूबर को आईएसआई समर्थित नार्को-आतंकवादी मॉड्यूल के मुख्य संचालक की गिरफ़्तारी के साथ इस मॉड्यूल का पर्दाफाश किया और मुलजिमों के कब्ज़े से एक आरडीएक्स लोडिड टिफिन बॉक्स जिसको एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) या टिफिन बम के तौर पर तैयार किया गया था; दो मैगज़ीनें और 30 जीवित कारतूसों समेत दो आधुनिक ए.के.-56 असॉल्ट राईफलें, एक .30 बोर का पिस्तौल और 6 जीवित कारतूस और 2 किलो हेरोइन बरामद की।
अगले दिन एक और ड्रोन आधारित हथियारों/गोला बारूद की तस्करी करने वाले मॉड्यूल के दो सदस्यों को एक कैदी समेत गिरफ़्तार करके उनकी तरफ से बतायी गई जगह से 10 विदेशी पिस्तौलों समेत पाँच .30 बोर (चीन में बने) और पाँच 9 एमएम (यूएसए बीरीटा में बने) बरामद किये गए थे। उन्होंने बताया कि इस मॉडयूल के तीन अन्य सदस्यों को 17 पिस्तौलों और एक एमपी-4 राइफल समेत अति-आधुनिक हथियारों और गोला बारूद समेत गिरफ़्तार करने के अलावा 1.01 करोड़ रुपए की नकदी और 500 ग्राम हेरोइन बरामद किये गए थे।
इसके साथ ही पुलिस ने 9 अक्तूबर को जर्मनी स्थित गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा द्वारा चलाए जा रहे और गुरदेव सिंह (फरीदकोट जेल में बंद) से सम्बन्धित खालिस्तान जि़ंदाबाद फोर्स (केज़ैडएफ) के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था और तस्करी वाले हथियारों का प्रबंध करने और लौजिस्टिक सहायता प्रदान करने के दोष में इसके पाँच सदस्यों को गिरफ़्तारी करके दो 9 एम.एम. विदेशी पिस्तौल और एक .32 बोर का पिस्तौल भी बरामद किया था।
नशों संबंधी साप्ताहिक अपडेट देते हुए आई.जी.पी. ने बताया कि पिछले हफ़्ते पुलिस ने 240 एफआईआर जिनमें से 32 व्यापारिक मामलों से सम्बन्धित हैं, दर्ज करके 314 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है। उनके कब्ज़े से 18 किलो हेरोइन, 16 किलो अफ़ीम, 4 किलो गाँजा, 5 क्विंटल भुक्की, फार्मा ओपीऑयड की 3.71 लाख गोलियाँ/ कैप्सूल /टीके/ शीशियों के अलावा 9.73 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई।
उन्होंने कहा कि 5 जुलाई, 2022 को भगौड़ों को गिरफ़्तार करने के लिए शुरू की गई विशेष मुहिम के अंतर्गत इस हफ़्ते एनडीपीएस मामलों में 11 और भगौड़े गिरफ़्तार किये जाने से गिरफ़्तारियों की कुल संख्या 365 हो गई है।
जि़क्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान द्वारा पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के दिशा-निर्देशों पर पंजाब पुलिस द्वारा सरहदी राज्य से नशों पर नकेल कसने के लिए व्यापक नशा विरोधी मुहिम चलाई गई है। डीजीपी ने सभी सी.पीज/ एस.एस.पीज. को सख्ती से हुक्म दिए हैं कि वह अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में उन सभी हॉटस्पॉट्स की पहचान करें जहाँ नशों का रुझान है और सभी बड़े नशा तस्करों की भी पहचान की जाये। उन्होंने पुलिस प्रमुखों को यह भी हिदायत की कि पकड़े गए सभी नशा तस्करों की जायदाद ज़ब्त की जाये, जिससे उनकी तरफ से नाजायज ढंग से जुटाए गए इस पैसे को बरामद किया जा सके।
Read Time:8 Minute, 47 Second