चेयरमैन ने शुरू करवाई धान की खरीद
किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जायेगी
किसानों को उनका सही हक और सही मूल्य देना मान सरकार का पहला लक्ष्य
चंडीगढ़, 14 अक्तूबर:
मार्कफैड के चेयरमैन अमनदीप मोही ने आज लुधियाना जिले की साहनेवाल दाना मंडी का दौरा करके धान की खरीद शुरू करवाई और अधिकारियों के साथ बातचीत करके मंडी के प्रबंधों का जायज़ा लिया।
इस मौके पर अमनदीप मोही ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं और वह ख़ुद किसान परिवार से आते हैं। उनको पता है कि पहले किसानों को बहुत परेशानी का सामना करन पड़ता था, परन्तु अब मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के अधीन हम किसी भी किसान भाई को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे।
अमनदीप मोही ने कहा, ‘‘मेरी मंडी के सभी अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है, उनको सभी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं कि किसानों को उनका हक और उनका सही मूल्य मिलने में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मैं किसान भाईयों को इस चीज़ की गारंटी देता हूँ कि उनकी सारी फ़सल की खरीद सरकार करेगी। इसके साथ ही मंडी में किसान भाईयों के आराम और अन्य सुविधाओं का भी प्रबंध किया गया है।’’
अमनदीप मोही ने कहा कि, आज पंजाब में ईमानदार सरकार है और उसका प्रमुख सबसे कट्टर ईमानदार व्यक्ति है। इस कारण किसी भी तरह के भ्रष्टाचार और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हर किसान को उनका बनता हक ज़रूर मिलेगा।
इस मौके पर चेयरमैन जोरावर सिंह, अजमेर सिंह धालीवाल जि़ला प्रधान, सरबजीत सिंह गरेवाल वाइस जि़ला प्रधान, कंवलप्रीत सिंह कलसी सैक्रेट्री मार्केट कमेटी साहनेवाल, जगवीर सिंह प्रधान, सचिन अनेजा, सुखवीर सिंह गरेवाल लेखाकार, गुरसिमरनजीत सिंह, हरदीप सिंह चाहल डी.एम. मार्कफैड लुधियाना, मनदीप सिंह मार्कफैड खन्ना मैनेजर, एम.पी. सिंह डी.एम. वेयरहाऊस, जसबीर सिंह चाहल, महेन्दरपाल, अमृतपाल सिंह प्रधान ट्रक यूनियन, दलजीत सिंह बग्गा, राजबीर सिंह, दीपी संधू, प्रीत कनेडा, सभ्भा झज्ज, मनी राजा, गोल्डी ढिल्लों, चंचल मिनहास, राज कुमार, हरविन्दर कुमार पप्पी, बलदेव पाठक, बलराम पाठक, विनोद कुमार, गुरदीप सिंह कौल, रणजीत सैनी पी.ए, स्वर्णजीत सिंह इंस्पेक्टर, अर्शदीप सिंह इंस्पेक्टर, रणजोत सैनी, राजविन्दर सिंह हंस, सुदाकर सिंह, गुरशरन सिंह आदि उपस्थित थे।
Read Time:3 Minute, 31 Second