श्री कटासराज के दर्शनों के लिए 115 श्रद्धाल ुओं का जत्था जाएगा पाकिस्तान

0 0
Read Time:2 Minute, 18 Second

आज देश के विभिन्न प्रांतों से श्री दुर्ग्याणा तीर्थ पहुंचेंगे श्रद्धालु

पाकिस्तान स्थित श्री कटासराज धाम के दर्शनों के लिए विभिन्न प्रांतों के 115 श्रद्धालुओं का जत्था बुधवार को श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में पहुंच रहा है। यहां इनका स्वागत किया जाएगा और इन्हें 16 फरवरी की सुबह मंदिर की ओर से पूजा अर्चना करके यात्रा के लिए भेजा जाएगा। श्री दुर्ग्याणा मंदिर कमेटी की अध्यक्ष प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने बताया कि इन श्रद्धालुओं के निवास खान पान आदि का प्रबंध करेगी। यहम हमारे लिए गौरव की बात है कि श्रद्धालु भारत से कटासराज यात्रा के लिए जाते हैं। कटासराज का जो अमरकुंड है उसका जल सदियों से उस क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए पीने के लिए प्रयोग किया जाता है और जिस तरह हम गंगाजल को पवित्र मानते हैं इसी तरह कटासराज अमरकुंड का जल भी गंगा जी के जल की तरह ही पवित्र माना जाता है। याद रहे कि कटासराज भगवान शंकर और मां पार्वती जी का स्थान है। सारे भारवासियों से भी अपील है कि वे समय समय पर पाकिस्तान में अपने तीर्थों के दर्शनों के लिए जाएं और उनके विकास के लिए प्रयास करें। याद रखना होगा जब श्री आडवाणी पाकिस्तान गए थे तो उनके प्रयास से पाकिस्तान सरकार ने भी कटासराज के विकास का कार्य किया और अब पुरातत्व विभाग उसे संवार रहा है। जरूरी यह है कि जिस तरह ये देा जत्थे वर्ष में जा रहे हैं हमारे ज्यादा से ज्यादा लोग पाकिस्तान में तीर्थों के दर्शनों के लिए जाएं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post ਪੰਜਾਬ ਸੂਬੇ ਦੇ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ 1256 ਵਿਦਿਆਰਥੀ ਆਂ ਨੇ ਪੀਏਯੂ ਦਾ ਦੌਰਾ
Next post AMAN ARORA CALLS ON UNION NEW & RENEWABLE ENERGY MINISTER; SEEKS VGF FOR SETTING UP 100MW BIOMASS POWER PROJECTS IN PUNJAB
Social profiles